top of page
© Copyright

aapka saath news

राष्ट्रीय लोक दल ने डी एम खीरी को ज्ञापन सौंप कर जांच कराए जाने की मांग




लखीमपुर-खीरी।विकास खन्ड नकहा की ग्राम पंचायत कोरिया संजर मे प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से किए भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने व आरोपी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी खीरी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए रालोद के नगर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने दिए गए ज्ञापन में कहा है भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जिम्मेदारो द्वारा भ्रष्टाचार करके योजना को ग्रहण लगाया जा रहा है।ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा निजी स्वार्थ के चलते धन उगाही किया जा रहा है ऐसा ही प्रकरण ग्राम पंचायत कोरिया संजर में मजरा कौरैया पुरवा विकास खन्ड नकहा में प्रकाश में आया है यहां पर लोगों को खुले में शौच मुक्त करने की मंशा से अप्रैल 2018 में लक्ष्य आया और कुछ लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि भेजी गई जिनमें सलमा पत्नी सद्दाम, नफीसन पत्नी मतीनअली,समा पत्नी बहराइची,सायरा खातून पत्नी इदरीश आदि दर्जनों लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने सांठगांठ करके उनके खाता से पैसा निकाल लिया और आज तक शौचालय नहीं बनवाया गया। लाभार्थियों द्वारा दर्जनों प्रधान प्रार्थना पत्र एस डी एम खीरी,डी डीओ,खन्ड विकास अधिकारी डी एम खीरी को देकर भष्ट प्रधान व सेक्रेटरी के विरुद्ध जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में अजय श्रीवास्तव, मतीन अली,मोबीन अली,विनय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments


bottom of page