top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

लखीमपुर खीरी- मानको को धता सिखा रही दर्जनों पैथोलॉजी शहर में मौजूद हैं। लेकिन आज हम ऐसी पैथोलॉजी की बात कर रहे हैं जो मानवता को भी शर्म सार कर रही है। गंभीर मरीजों को आसान सुविधा मिल सके इसलिए सरकार ने दो मंजिल पर बनी पैथोलॉजी को लिफ्ट लगवाने के सख्त निर्देश दिए थे। ऐसा ना करने पर सरकार द्वारा लाइसेंस ना देनी की बात कही गई थी। पर इन सब के विपरीत शहर में चंदन पैथोलॉजी सरकार के आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। यहां गंभीर मरीजों को दो मंजिला इमारत पर ले जाने के लिए तीमारदारों के कंधों का सहारा लेना पड़ता है। सब कुछ देखते हुए भी संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है।

जहां सरकार मरीजों को बेहतर व आसान सुविधा देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वही शहर लखीमपुर में बनी चंदन पैथोलॉजी सरकार के आदेशो को खुलेआम ठेंगा दिखा रही है। यहां अल्ट्रासाउंड ई को व सिटी स्कैन दो मंजिला इमारत पर किया जाता है। जिसके लिए मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है। मौका पड़ने पर गंभीर हालत में जांच के लिए आने वाले मरीजो को तीमारदारों के कंधों का सहारा भी लेना पड़ता है। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को भी अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए इन्हीं सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता है।


1 view0 comments

Opmerkingen


bottom of page