top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पुलिस अधीक्षिका पूनम का पलिया कोतवाली के प्रथम भ्रमण कार्यक्रम




पलियाकलां-खीरी।जनपद लखीमपुर खीरी की नवागत पुलिस अधीक्षिका पूनम का पलिया कोतवाली के प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा कोतवाली प्रांगण आयोजित में डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सम्मानित सदस्यों जिनमे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान व सभासदों,पत्रकार बन्धुओ, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो,ग्राम चौकीदारो से जनता एवं पुलिस के बीच अच्छे सामंजस्य का नाम केवल जनपद में ही नही पूरे प्रदेश व देश में शांतिप्रिय व सामाजिक सौहार्द वाले नागरिकों के लिए जाना जाता है,मुझको पलिया के लोगो का व्यवहार तथा उनके द्वारा दिये गए सम्मान से अपने दायित्व निर्वहन के लिए एक नई ऊर्जा व खुशी मिली है। पुलिस अधीक्षक ने अतरिया श्रीनगर ग्राम के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह मुन्ना चौधरी के प्रस्ताव पर शीघ्र ही पुलिस व पब्लिक के मध्य एक सहभोज जैसा कार्यक्रम करने के प्रस्ताव पर खुशी प्रकट करते हुए सहमति प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे पलिया नगर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित महाजन ने पूर्व में व्यापारियों के साथ हुए लूटपाट की घटनाओं के अनावरण पर व्यापार मण्डल के द्वारा भव्य समारोह कर पूरी पुलिस टीम को सम्मानित करने की बात का उदाहरण देते हुए बताया कि पलिया के लोग सकारात्मक कार्य करने पर सम्मान कर मनोबल बढ़ाने का कार्य भी करने में पीछे नही रहते है।वक्ताओं ने संबोधित करते हुए अपने सुझावों को रखा जिसको पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना।कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व विभिन्न संगठनों व जन प्रतिनिधिगण ने बुके देकर सम्मानित किया सम्मान समारोह में कार्यक्रम को नगरपालिका परिषद पलिया के चैयरमेन महमूद हुसैन खान सहित पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद उपाध्यक्षअनूप गुप्ता,हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्य्क्ष राजकुमार राठौर,गोल्डन फ्लॉवर के प्रिंसिपल लोकनाथ तिवारी, बलविंदर कौर,एडवोकेट श्रीश द्विवेदी, सभासद मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

8 views0 comments

Σχόλια


bottom of page