top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की मां का मेहदीघाट पर किया गया अंतिम संस्कार



हरदोई -- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की मां अंतिम संस्कार मेहदीघाट पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु मौजूद रहे।

कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर निवासी मंत्री ब्रजेश पाठक की माँ कमला देवी 87 पत्नी स्व सुरेश पाठक करीब दो माह से लंबी बीमारी के चलते परेशान थी। उनका इलाज लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में हो रहा था। रात दस बजे निधन हो गया। निधन की जानकारी होने पर रात से ही सांत्वना देने वालो का घर पर तांता लगा रहा। मंगलवार की सुबह 11 उनकी शव यात्रा घर से भारी वाहनों के बीच मेहदीघाट गई। मुखाग्नि बड़े पुत्र राजेश पाठक ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में डिप्टी सीएम के अलावा क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, सीतापुर के बरमौली विधायक शशांक, चैयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल, पूर्व विधायक ब्रजेश वर्मा, धर्मज्ञ मिश्र, धनंजय मिश्रा, भाजपा नेता अभयशंकर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीवरंजन मिश्र, अरबिन्द त्रिपाठी गुड्डू, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ आनंद कुमार, एसडीएम सतेंद्र सिंह, सीओ प्रताप सिंह चैहान, सीचसी अधीक्षक डॉ अरबिन्द मिश्र मौजूद रहे।



रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

6 views0 comments

Comments


bottom of page