सिंगाही खीरी। खसरा रक्षक अभियान के तहत सोमवार को कस्बे के मदरसा अंजुमन इस्लामिया स्कूल में विशेष कैंप लगा कर 268 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
रक्षक अभियान के तहत सोमवार को कस्बे के मदरसा अंजुमन इस्लामिया स्कूल में कैंप में तीन से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को खसरे-रूबेला से बचाव को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम में शामिल एएनएम सरोजनी देवी और अजिता ने 268 बच्चों को टीके लगाए। इस दौरान कस्बे के डॉक्टर एनयू खान ने टीकाकरण कार्य में लगे डॉक्टरों और कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य अफजल हुसैन ने कहा कि टीकाकरण कराने से बच्चों को खतरनाक बीमारियों से समय रहते बचाया जा सकता है।मदरसा के प्रबंधक तजम्मुल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सभी को सजग रहना चाहिए। टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही। इस मौके पर स्कूल स्टाफ निहालुद्दीन हाफिज हफीज ने टीकाकरण में सक्रिय सहयोग किया। इस दौरान मतलूब खान, सलाउद्दीन गौरी, इसरार हुसैन, अब्दुल सलाम अल्वी, अब्दुल जलील सहित पूरा स्टॉप मौजूद रहा।
Comments