aapka saath news
- aapkasaathhelplinefoundation

- Dec 11, 2018
- 2 min read
गड्ढों के कारण हाईवे पुल पर बस पलटी चार घायल
फरधान--खीरी।पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर फरधान कस्बे के पहले ऩहर पुल गड्ढों से अनियंत्रित हुई एक रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। गनीमत रही बस नहर में नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस पलटने से हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर पास में ही पुराने पुल से वाहनों को निकाला। बस करीब 50 सवारियां थी।
सोमवार की शाम 4 बजे गोला डिपो की एक बस सवारियां लेकर लखीमपुर से गोला जा रही थी। बस जैसे ही शारदा नहर ब्रांच के पुल पर पहुंची की सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। चक्कर में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में घायलों में जुबेर अहमद (35) पुत्र रसूल अहमद निवासी खैराबाद, सीतापुर, रामप्रकाश पुत्र राधेश्याम (68) निवासी मोहल्ला कटरा शाहजहांपुर, अमित श्रीवास्तव (26)पुत्र सुरेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी सेक्टर 14 इंदिरा नगर, लखनऊ तथा ऊषा बाजपेई पत्नी कपिल बाजपेई निवासी बाकेगंज घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में भर्ती कराया गया लेकिन रामप्रकाश की हालत नाजुक होने के कारण उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि शेष तीनों का इलाज फरधान में ही चल रहा है। गड्ढों के कारण इस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन आंख बंद किए बैठा है।फरधान इंस्पेक्टर एसएन सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा फरधान सीएससी भिजवाया और बस को क्रेन के द्वारा हटवा कर रोड खाली करवाई।








Comments