मोबाइल शॉप की दुकानों पर हो रही लगातार चोरियों के विरोध में शहर के सभी मोबाइल शॉप मालिक व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता कन्हैया के साथ आकाश मोबाइल केयर की दुकान के सामने एकत्र हुए। कुछ दिन पहले मोबाइल की दुकानों में हुई चोरियों का पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया और आज एक 2500000 रुपए की चोरी और हो गई। जिसके विरोध में शहर के सभी मोबाइल शॉप मालिकों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कोतवाली घेरी जहां पर सीओ सिटी ने व्यापारियों से बात की और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने शहर में हो रही चोरियों से रुष्ट होकर सी ओ सिटी को कहा कि अभी तक पिछली हुई चोरियों का भी कोई खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है जिससे व्यापारी वर्ग बहुत भयभीत है, और पुलिस चौकी के चंद कदम दूर पर हुई चोरी से तो व्यापारियों के रोंगटे खड़े हो गए हैं अब पुलिस पर क्या विश्वास करें। संजय गुप्ता ने यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ तो हम व्यापारी बंधु कोई कोई और रणनीति के तहत पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
コメント