top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सड़को पर मौत बनकर दौड़ रही बिना रिफ्लेक्टर के गन्ना ट्रालियां


गजाधरपुर बहराइच

तराई में कोहरे की चादर चढ़ने लगी है। घने कोहरे के बीच बिना रेडियम रिफ्लेक्टर के सड़कों पर दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्रालियां पिछले वर्ष दुर्घटना का सबब भी बनी हैं। बहराइच-लखनऊ हाइवे हो या फिर गोंडा,लखनऊ फोरलेन हो। इन मार्गों पर ऐसी ट्रैक्टर-ट्रालियों की अच्छी खासी संख्या सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं।

यातायात माह में पुलिस प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर व चमकीला पेंट लगाकर वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाव के तरीके बताए गए। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक व अन्य वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए भी गए। इसके बावजूद वाहन चालक रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।फखरपुर ब्लॉक स्थित परसेंडी पारले मील में गन्ना पेराई सीजन शुरू हो गया है। सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली, गन्ना लदे ट्रक के आवागमन का दबाव बढ़ गया है। रात के समय घने कोहरे के दौरान भी ट्रैक्टर-ट्रालियों का संचालन जारी है। ऐसे में बिना रेडियम रिफ्लेक्टर के सड़कों पर फर्राटा भर रही ट्रैक्टर-ट्रालियां कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। घने कोहरे में रेडियम न लगे होने के कारण आगे जा रही ट्रालियां नहीं दिखाई देती हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की खामोशी से बिना रेडियम रिफ्लेक्टर के वाहन का संचालन बेरोक-टोक जारी है। थाना एसओ फखरपुर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अशर्फी पाठक गजाधरपुर बहराइच

6 views0 comments

Comments


bottom of page