लखनऊ
- aapkasaathhelplinefoundation

- Dec 14, 2018
- 1 min read
लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर भीषण हादसा विद्युत के करंट से जली ट्रैक्टर ट्राली व ड्राइवर प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ बहराइच राज मार्ग स्थित देवलखा चौराहे के निकट प्रातः 4:00 बजे मौरंग लदे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर सवारे पुत्र मैकू उम्र लगभग 32 वर्ष की मौत हो गई जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर अपनी गाड़ी खड़ी करके ट्रैक्टर के सामने पेशाब करने रुक गया था कि पीछे से मोरल लदे ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे वह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने खड़े बिजली के खंभे से जा टकराया और विद्युत करंट का प्रवाह होने के कारण खंभा टूट कर उसके ट्रैक्टर ट्राली पर गिर पड़ा जिसमें ट्राली के नीचे ट्रैक्टर ड्राइवर की दब जाने से और विद्युत का प्रवाह चालू होने के कारण पूरी तरह ट्रैक्टर ट्राली गन्ना तथा ड्राइवर भी उस में जलकर भस्म हो गया ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ बैठा गन्ना मालिक दयाराम का लड़का सुनील उम्र 15 वर्ष जो पारले चीनी मिल के लिए अपना गन्ना बेचने अपने चाचा रामपाल पुत्र बच्चू कै ट्रैक्टर से जा रहा था चश्मदीद गवाह सुनील ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी तथा शोर सुनकर राहगीर ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया







Comments