top of page
© Copyright

aapkasaathhelplinefoundation.com/all-news

पटना: रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के उपवास का आज दूसरा दिन है।आज औरंगाबाद में वह उपवास पर बैठेंगे एनडीए से अलग होने की अटकलों के बीच रालोसपा प्रमुख ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री कुशवाहा नीतीश सरकार के विरोध में दो दिवसीय उपवास पर हैं शनिवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने नवादा में उपवास रखा था बिहार में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना में सहयोग न देने के विरोध में दो दिवसीय उपवास पर हैं। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने शिक्षा सुधार के मुद्दे पर बिहार सरकार को खुली बहस की चुनौती भी दी है. इससे पहले कुशवाहा ये बोल चुके हैं कि अगर उनकी 25 सूत्री मांगों को राज्य सरकार मान लेती है तो वे किसी भी अपमान को भूलने के लिए तैयार हैं।


बता दें कि रालोसपा प्रमुख ने नीतीश सरकार पर केंद्रीय विद्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया उपेन्द्र कुशवाहा ने ऐलान किया था कि सात दिसंबर तक सरकार ने जमीन हस्तांतरण की घोषणा नहीं की तो वह आठ दिसंबर को औरंगाबाद और नौ दिसंबर को नवादा में उपवास पर बैठेंगे इससे पहले केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने गुरुवार को मोतिहारी में पार्टी के खुले अधिवेशन में भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था।वे 10 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए में तवज्जो नहीं मिलने से उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने पर फैसला ले सकते हैं।


Comments


bottom of page