top of page
© Copyright

NGO

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

अमेठी उड़वा में ग्रामसभा की हुई खुली बैठक


अमेठी (बहादुरपुर) ब्लाॅक क्षेत्र के उड़वा में ग्रामसभा की खुली बैठक ग्राम प्रधान भीम सिंह की अध्यक्षता में शनिवारको सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आवास, विधवा, वृद्वा, विकलांग पेंशन व राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी के पात्रों का चयन किया गया और इसकी रिपोर्ट तैयार कर सम्बन्धित विभागों को भेज दी गयी है ताकि पात्रो को लाभ मिल सके।



बैठक में मौजूद गांव के पुरूष व महिलाओ ने जिस तरह से पात्रों का चुनाव हुआ उस पर खुशी जाहिर करते हुए उपस्थित अधिकारियों व प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांव के विकास के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों की राय ली गई साथ ही आवास, पेंशन और राशन कार्ड धारकों के अपात्र और पात्र नामों की सूची पढ़ कर सुनाई गई।

इस बैठक में ग्राम प्रचांयत अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि,र चंद्र वर्मा , रोजगार सेवक ,रामसुन्दरी, मनोज कुमार, दृगपाल वर्मा, रामफेर, राम हौसिला, कलावती, राम चरन, राम लौटन, पिंकू सहित गांव के सैकडो लोग मौजूद रहें।


सन्त प्रसाद मौर्य (पत्रकार)

21 views0 comments

Comments


bottom of page