top of page
© Copyright

NGO

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह ,


उन्नाव ।सफीपुर क्षेत्र महर्षि वाल्मीकि रामनाम लेने से एक खूंखार डकैत से प्रतापी संत बन गए रामनाम से ही जगत कल्याण होगा और जीवन से अंधकार और डर नाम की चीच खत्म होगी और समाज का कल्याण होगा इसी उद्देश्य के मद्देनजर विगत 18वर्सो से क्षेत्र के ग्राम उनवां में आयोजित श्रीराम कथा में बतायी गयी और शोभायात्रा भी निकाली गयीं व संत सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित उक्त आयोजन में आज विभिन्न हिन्दू संगठन के तत्वावधान में अयोध्या गए राम भगतो को माँ थाना पति देवी मंदिर प्रांगण उनवां में श्री राम शोभायात्रा के पूर्व की गयी शोभा यात्रा में स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी ,जिला अध्यक्षश्री कांत कटियार राज प्रकाश बाजपई सहित बुद्धिजोवो एवम संत महात्माओं द्वारा सम्मानित भी किया गया तद उपरांत भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम के उद्देश्य से श्री राम सोभा यात्रा मा थाना पति देवी मंदिर प्रांगण उनवां से निकल कर संकट मोचन हनुमान मंदिर भिनकी पुर होते हुए भुवनेश्वर महादेव मंदिर चकलवंसी में सम्पन्न हुयी ।



तदुपरांत दिनांक 15से17 दिसम्बर तक संत सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित है जिसमें प्रदेश के विभिन्न अंचलो से संत विद्वान जिनमे सर्व श्री देवी प्रसाद जो त्रिपाठी ,पुरषोत्तम जी त्रिवेदी ,सतीश जी तिवारी ,सुश्री अनामिका दीक्षित नीलम मिश्रा राखी द्विवेदी ,राज प्रकाश वाजपई विनय बाजपाई उदिता नंद ब्रमचारी जी महाराज भवानंद जी महाराज सहित अनेक संत जन द्वारा प्रवचन किया जायेगा तदुपरान्त दिनांक 18.12.2018को हवन एवम भण्डारहोने के साथ ही साथ एक रात बाला जी का जागरण का रवि नादान एंड ग्रुप द्वारा कार्य क्रम पस्तवित है उक्त सम्मेलन एवम शोभायात्रा में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आगमन प्रस्तावित है।



सत्संग की कार्य योजना का अंतिम रूप देने में बद्री नारायण तिवारी ,सुरेश मिश्रा सोनू द्विवेदी आलोक तिवारी पुत्तन शुक्ल पील चन्द्र मंगल शर्मा चंद्रा प्रकाश विधी चंद्र सहित अनेको सशक्त जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया



11 views0 comments

Comments


bottom of page