*बिग ब्रेकिंग मैगलगंज*
*स्पीड ब्रेकर ना होने से होती है आए दिन दुर्घटनाएं क्षेत्रीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश*
*लिधियाई गांव की बिटिया हाई स्कूल की छात्रा सूर्या अवस्थी कि प्रशासन की लापरवाही से गई जान*
*26 तारीख को सुबह नेशनल हाईवे पर लिधियाई मोड़ के पास हुआ था दर्दनाक एक्सीडेंट*
*जिंदगी और मौत की जंग में हार गई जिंदगी मौत की खबर से लिधियाई गांव में मातम का माहौल*
*आखिर प्रधान प्रतिनिधि गौरव शुक्ला की जिला अधिकारी को लिखित शिकायत के बाद भी क्यों नहीं बनवाए गए स्पीड ब्रेकर*
*आए दिन होती है दुर्घटनाएं लगभग 20 गांव के बच्चे रोज इसी रास्ते से आते हैं मैगलगंज पढ़ने*
*कब कुंभकरण की नींद से जागेगा प्रशासन क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे जिम्मेदार लोग*
Comments