top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*रिश्वत लेते स्टिंग में फंसे योगी सरकार के 3 मंत्रियों के निजी सचिव, जांच के आदेश*

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के कार्यालय में उनके निजी सचिवों द्वारा भ्रष्टाचार का एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया है। स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। स्टिंग में मंत्रियों के निजी सचिव तबादले, पट्टा और ठेका दिलाने के लिए डीलिंग करते हुए नजर आ रहे है। स्टिंग सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश चंद गुप्ता ने तीनों निजी सचिवों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।



चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव ओम प्रकाश कश्यप बेसिक शिक्षा विभाग में तबादला कराने के लिए 40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसी तरह से खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी भी डीएस से परमीशन से लेकर आबकारी के एक काम के लिए डील करते दिखाई दिए। वहीं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी किताबों के ठेके का सौदा करते दिखे। मामला उजार होने के बाद हड़कंप मच गया।

स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद अब मंत्री कार्रवाई की बात कर रहे है। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि निजी सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन को कहा गया है। सचिवालय में कुछ लोग ठेके पट्टे के काम में लगे हुए हैं। वहीं, खनन राज्य मंत्री अर्चन पांडेय ने कहा कि हर दोषी को सजा दी जाएगी। निजी सचिव से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

13 views0 comments

Comments


bottom of page