जंग बहादुर गंज खीरी :--जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।चौपाई की सत्यता आज एक लड़की पर साबित होती है। बता दें कि कोतवाली पसगवां क्षेत्र में बरखेरिया से जसमढी जाने वाले रास्ते पर हथौड़ा बुजुर्ग के रहने वाले लौदू लाल नाई अपने पुत्र के साथ अपनी पुत्री पूनम उम्र 15 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बिठा कर लाया, और पुल पर चाकुओं से वार कर नहर में फेंक कर भाग गये, मगर पानी कम होने के कारण लड़की पूनम किसी तरह नहर से बाहर निकलकर पड़ोस के गांव नवादा पहुंच गयी, जहां उसने आप बीती गांव बालो को सुनाई, लोगों द्वारा चर्चा शुरू होने पर मीडिया कर्मी व 100 नंबर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जहाँ पूनम ने संवाददाता को बताया की मेरे सभी रिश्तेदार मेरी शादी बुआ के लड़के मोनू पुत्र श्रीपाल से कराना चाहते हैं,पर पिता और भाई को इस शादी से नाराज हैं, जिस कारण बीती रात करीब 3:00 बजे मेरे पिता लौदू लाल ब भाई मुझे मोटरसाइकिल से मेरी दीदी के घर जरीन पुर से उठा लाए और सुबह 4:00 बजे मेरा गला दबाकर पुल पर चाकुओं से बार कर मृत अवस्था में नहर में फेंक दिया,जिसके बाद मैं किसी तरह से नहर से निकलकर पड़ोस के गांव पहुंच गयी,फिलहाल 100 नंबर पुलिस ने घायल लड़की को प्राथमिक उपचार हेतु सी एस सी पसगवां में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
(जय गोपाल यूपी स्टेट क्राइम चीफ)
Comments