रिपोर्ट , रिपोर्टर मनोज सिंह ,
बीघापुर,उन्नाव। थाना क्षेत्र के गांव कटरा दीवान खेड़ा में शुक्रवार को दोपहर करीब 3:00 बजे एक घर से लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के भी कई घरों को चपेट में लेकर गृहस्थी को स्वाहा कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार पप्पू पुत्र राम बक्स के घर से चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने पहले तो पप्पू के पूरे घर को जलाकर राख कर दिया ,वहीं पड़ोस के जय पाली पुत्र रामस्वरूप, राजकुमार पुत्र जग पाली, जियालाल पुत्र मांगी राम, मिंडर पुत्र जग पाली और शिव कुमार के घरों को भी अपनी चपेट में ले कर गृहस्थी को राख कर दिया। ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर बीघापुर थाना पुलिस भी मौजूद रही।आग बुझने के बाद काफी विलंब से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। आग में जिया लाल का एक बछड़ा भी जल गया। सबसे अधिक नुकसान पप्पू का हुआ है। उसके पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा।
Comments