top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, ब्यूरो प्रमोद सिंह प्रिंस ,


उन्नाव।भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के बीघापुर ग्राम पंचायत मगरायर में मनरेगा योजना के अंतर्गत चारागाह भूमि विकास एवं पशु आश्रय स्थल का शिलान्यास करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित कहां कि मोदी और योगी की सरकार है जो विकास की कतार में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रहे हैं।



सौभाग्य योजना उज्वला योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत अभियान गरीबों के हकों को पहली बार दिलाने के लिए कारगर योजनाएं साबित हो रही है । आवारा पशुओं की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि हम उस विचारधारा के हैं जो गोवंश को खुलेआम करने की इजाजत नहीं देता है। गाय हमारी माता है हम उसे परिवार के सदस्य के रूप में पूजते हैं फिर हम उसका कत्लेआम कैसे होने दे सकते हैं। किंतु किसानों की समस्या से भी रूबरू है और उन्नाव जनपद में इसके समाधान के लिए आज तीसरा शिलान्यास किया गया है।



विधानसभा अध्यक्ष ने कहा भगवंत नगर विधानसभा की जनता के विश्वास को वह डिगने नहीं देंगे और हर गांव गांव सड़क बिजली पानी पहुंचा कर ही अपना कर्ज उतार के उतारेंगे । उन्होंने बाबू खेड़ा गांव में बरात शाला का निर्माण शुक्रवार से शुरू कराने और गंदा नाला को सिंचाई की नहर बनाने का कार्य शुरू कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर दीक्षित ने किया और आगंतुकों का स्वागत खंड विकास अधिकारी डॉ डीके सचान ने किया।



कार्यक्रम में स्वच्छ शौचालय ,प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र वितरित किए गए । गरीबों को कंबल भी बांटे गए ।स्कूली बच्चों को बैग व किट्स देकर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्साह वर्धन किया ।



इस अवसर पर जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, जिला विकास अधिकारी आर यू द्विवेदी , ओ एस डी पंकज मिश्र, भाजपा उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, विनोद लोधी, रिंकु शुक्ल, ग्राम प्रधान गीता दीक्षित, शत्रुघ्न सिंह,श्यामू अवस्थी, शिवकुमार बाबा, बीघापुर चेयरमैन गोविन्द शुक्ल मौजूद रहे।

7 views0 comments

Comments


bottom of page