केसीसी व मुद्रा का लाभ पाने के लिए महीनों लगाने पड़ते हैं बैंक के चक्कर
ऊंची पंहुच और सेटिंग वालों को योजना का लाभ देकर कर्मचारी पूरा करते है लक्ष्य।
रिपोर्ट, बीघापुर संवाददाता मनोज सिंह,
बीघापुर उन्नाव ।भगवंतनगर स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शासन और प्रशासन के तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद आम जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रही है। यहां किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर अन्य सभी योजनाओं को पाने के लिए उपभोक्ताओं को महीनों बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। क्षेत्रीय व्यवसायियों एवं किसानों ने बैंक शाखा की कार्यप्रणाली में सुधार कराए जाने की मांग बैंक के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी से की है।
कस्बे में राष्ट्रीयकृत बैंक के नाम पर इकलौती पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संचालित है। यहां पर दूरदराज क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों समेत आमजन के खाते संचालित हैं। पिछले काफी समय से बैंक कर्मियों की मनमानी के चलते खाताधारकों को बैंक से प्रदत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आए दिन प्रिंटर की खराबी व सर्वर की कमी के कारण खाताधारकों को परेशान होना पड़ता है। जबकि शासन की प्रमुखता वाली योजना किसान क्रेडिट कार्ड व मुद्रा के लिए किसानों व व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने वाले किसानों को अपनी भूमि का सर्वे कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। जबकि ऊंची पहुंच रखने वालों और सेटिंग गेटिंग वालों को यह सुविधा बैंक शाखा से आसानी से प्राप्त हो जाती है। इसी प्रकार शासन की प्रमुखता वाली मुद्रा योजना का लाभ भी कस्बे और आसपास के व्यापारी ले पाने में असमर्थ हैं। बैंक शाखा लोगों का कहना है की बैंक शाखा जाने पर उन्हें बाद में आने की बात कह कर लौटा दिया जाता है। जबकि योजनाओं का कोरम पूरा करने के लिए ऊंची पहुंच रखने वालों या सेटिंग वेटिंग वालों को योजना का लाभ दे दिया जाता है। इतना ही नहीं बैंक शाखा की कार्यप्रणाली के चलते बड़े उद्यमी भी खासा परेशान हैं। कई उद्यमियों ने बताया की बैंक कर्मियों की मनमानी व अभद्रता पूर्ण बातचीत के चलते उन्होंने अपना खाता आसपास की राष्ट्रीय कृत बैको में खुलवा लिया है। स्थानीय व क्षेत्रीय बैंक उपभोक्ताओं ने बैंक के उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारी से बैंक शाखा की कार्यप्रणाली की जांच कराए जाने और व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनका कहना था कि हाल में ही वे यहाँ स्थानांतरित होकर आए है। जल्द ही व्यवस्था में सुधार होगा।
इनसेट
एजीबी शाखा की ओर बढ़ा व्यापारियों का रुझान
स्थानीय राष्ट्रीय कृत पंजाब नेशनल बैंक शाखा की असहयोगात्मक कार्यप्रणाली के चलते बहुतायत लोगों ने स्थानीय आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपने खाते खुलवा लिए हैं। कस्बे के दुकानदारों का कहना है कि पीएनबी से मुद्रा योजना का लाभ मिलने में उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी। जबकि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने उनकी दुकान पर आकर उन्हें योजना का लाभ दिया है। व्यवसाई बताते हैं कि पीएनबी शाखा में उन्हें घंटों लाइन में लगकर रुपए की जमा निकासी करनी पड़ती थी। जबकि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में उन्हें स्टाफ द्वारा नियमित ग्राहक की सुविधा मिलती है।
댓글