बहराइच/रुपईडीहा। माल लादकर नेपाल जा रहे ट्रक ने महिला को कुचला। मोटरसाइकिल से महिला अपने बच्चे को लेकर अपने पति मेराज के साथ जा रही थी नेपाल।
नेपाल जाते वक्त भारत नेपाल प्रवेश द्वार पर हुआ हादसा। ट्रक के चपेट में आने से मौके पर महिला शाहिदा बेगम पत्नी मेराज निवासी रंजीत बुझा की हुई दर्दनाक मौत। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सड़क पर चालक को लिया हिरासत में। मृतक महिला के शव को पीएम के लिए भेजा गया जिला चिकित्सालय।
मौके पर रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र भी रहे मौजूद।
Comentarios