फखरपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम भिलोरा काजी के मजरा लाला पुरवा मुड़िया में आज सुबह मनीराम के घर चूल्हे पर खाना बन रहा था ठीक उसी समय आंधी आ गयी जिससे चूल्हे कि आग ने पास की टट्टर को अपनी गिरफ्त में ले लिया और देखते ही देखते पूरा घर धू धू कर जलने लगा । तेज हवा के चलते आग ने पड़ोस के अन्य चार लोगों के घरों में रखा अनाज ,कपड़े बर्तन सहित अन्य जरूरत की सामग्री को जलाकर राख कर दिया।
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी थी पर फायर ब्रिगेड के पहुँचने तक आग काबू में आ गयी थी।
उसी दौरान सालिकराम के घर मे रखा गैस सिलेंडर फट गया जिससे लोग बाल बाल बचे।
घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज सहित राजस्व की टीम व थाना फखरपुर के जिम्मेदार भी पहुँचे।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्षति का अनुमान लगाकर मुआवजे की रकम शीघ्र दी जाएगी।
Comments