एंकर- एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। और स्वच्छता अभियान के लिए वित्त वर्ष में करोड़ों का बजट भी पास हो रहा है लेकिन स्वच्छता अभियान का असर देखने को नहीं मिल पा रहा है। जबकि अरबों-खरबों रुपए स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार पर लुटाए जा रहे हैं। सफाई बजट का 30 परसेंट पैसा सही तरीके से इस्तेमाल मे लाया जाए तो शहरों व ग्रामीणों का कायाकल्प हो सकता है।
एक तरफ शाहजहाँपुर जिले के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी सफाई अभियान चलाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुवायां ब्लॉक के अधिकारी उनके इस प्रयास की खिल्ली उड़ा रहे हैं।जब हमारे संवाददाता ने इस सफाई अभियान का जायजा लेने के उद्देश्य से पुवायां ब्लॉक के सिंगापुर खास के गांव मे पहुंचा। तो उसे जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले नालियों की स्थिति पूरी तरह से जाम थी। और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था। जिसे देख कर लगता था कि सफाई कर्मी कई महीनों से नहीं आया होगा।
इसी उत्सुकता वश जब रिपोर्टर ने स्थानीय ग्रामीणों जगमोहन वाजपेयी, छोटे लाल, अनूप अवस्थी, अभिनय व अन्य ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में एकमात्र सफाई कर्मचारी है जो कि महीने में एक-दो बार आकर गांव की सफाई की खानापूर्ति कर जाता है। हम ने ग्राम प्रधान से सफाई व्यवस्था की बात की तो ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी की कमी होने का रोना रोया।
जब प्रधान से गांव में घरों के कूड़े को डालने को लेकर डस्टबिन की बात की तो ग्राम प्रधान ने बजट कम आने का रोना रोया आखिर गांव के ग्रामीण अपने घरों का कूड़ा डालें तो डालें कहां? सबसे बड़ी समस्या गांव में उभर कर सामने आई गांव में घरों के कूड़े का निस्तारण नहीं मिला।
इस समस्या पर क्या कहते हैं सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी विश्व कांत मिश्रा कि ग्रामीणों के अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा घर से निकले कूड़े को इधर उधर ना फैलाकर एक जगह इकट्ठा करके रखें जब सफाई कर्मचारी आए तो उसे देना होगा अभी जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के अनुसार 20-20 सफाई कर्मचारियों को टीम बनाई गई है। जो निर्धारित समय सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित दिनांक के अनुसार चिन्हित गांव में जाकर उस गांव की साफ सफाई करेंगे यह कार्यक्रम 29 जून 2019 तक पुवाया ब्लॉक के हर गांव में चलाया जाएगा।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां आपका साथ न्यूज़ 🖋
Comments