top of page
© Copyright

गली-गली में बजरंग बली के जयकारों की गूंज सम्पन्न हुआ ज्येष्ठ माह का अंतिम बड़ा मंगल



जगह-जगह किया गया प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन




जायस (बहादुरपुर) ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें महाबली के भक्तों ने खूब प्रसाद छका कहीं-कहीं लोगों द्वारा पूड़ी सब्जी तो कहीं हलवा व शरबत के प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें राहगीरों ने व महाबली के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।



ग्रामसभा उड़वा में हनुमान भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, इस मौके पर बिक्कू सिंह,भूपेन्द्र, सुनील, विपिन,नेहाल शुक्ला,आदि, इसी कड़ी में फरीदपुर परवर (बाजार) स्थित हनुमान मंदिर पर प्रबन्ध कपीश श्रीवास्तव की अगुवाई में पुख्ता इंतजाम के रूप में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहॉ पर हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

साथ ही श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.... एक दो तीन चार बालाजी की जय जयकार....अंजिली लाला थारो नाम बिगड़ी बनाना तेरो काम...... इत्यादि गीतों भजनो पर भक्तो ने जमकर मस्ती की,इस मौके पर ज्ञानी श्रीवास्तव,अनुराग पाण्डेय,अमित सिंह,हेमराज मौर्य,बालजी, सन्त प्रसाद मौर्य आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Comments


bottom of page