यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों पर लिखवाया झूठा मुकदमा मायावती ने पत्रकारों के पक्ष में किया ट्वीट
उल्टा चोर कोतवाल को डाटे की कहावत हुई सत्य, बिना जाँच के पुलिस ने पत्रकारों पर मुकदमा लिख दिया, योगी जी आपकी पुलिस की ये है अच्छी कार्यशैली। अपराधियों के है हौसले बुलंद जिनको पुलिस पनाह दे रही है और सच्चाई को उजागर करने वाले समाज के चौथे स्तंभ को झूठे आरोपों में फंसा का मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं| यदि जल्द ही पत्रकारो को इंसाफ न मिला तो संपूर्ण युवा पत्रकार साथी आज खबर से करेंगे बहिष्कार व युवा पत्रकार साथी कोई बड़ा कदम उठाने को होंगे मजबूर। योगी जी आपकी प्रेमिका द्वारा कथित प्रेम संबंध का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जो पत्रकार ने वही दर्शाया जो आपकी प्रेमिका ने बोला। और मीडिया वही दिखाती है जो सामने दिखता है। उस बात पर आपने गलत व्याख्या कर पत्रकारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। वही पत्रकारो ने नाराजगी जाहिर करते हुये। सोसल मीडिया पर कहा कि एक साजिश के तहत उनकी छबि धूमिल की जा रही है। उनका कहीं कोई विरोध नही था, क्षेत्र की जनता उनके साथ हैं। कुछ गिने चुने लोग जो चुनाव हार चुके हैं और भाजपा के सबका साथ विकास की मंशा के पक्ष में हैं क्षेत्र के पत्रकारों को बरगलाकर माहौल खराब किया जा रहा है। पत्रकारों ने सोसल मीडिया पर ये भी कहा इस घटना से पत्रकारों की भावानायें आहत हुई हैं, वे मानहानि का मुकदमा ठोंकेंगे। क्योंकि पत्रकार हमेशा जनता के बीच रहते हैं, जनता का कहीं कोई विरोध नही नजर नही आया। उस दिन योगी आदित्यनाथजी के ऑफिस के सामने उनकी प्रेमिका करीब साढ़े तीन घण्टे तक प्यार का इज़हार करती रही, लेकिन कहीं विरोध नही दिखा। ऑफिस में जाते समय कुछ लोग रास्ते में खड़े थे जो कोई भी थे वो सच दिखाना चाहते थे, उस प्रेमिका से लौटकर वापस आने की बात कहकर मंत्री के कुछ लोग सच अनदेखी कर चले गये। उन्होंने यह भी कहा योगी आदित्यनाथ हमेशा जनता के बीच रहते हैं, जहां लोग नाराज हैं वहां भी जाने से परहेज नही करते। ऐसे में विरोध का सवाल ही नही उठता। सच्चाई क्या है उनके प्रेम की यह तो योगी आदित्यनाथ ही जाने, मगर इतना जानती हूं कुछ तो दाल में काला है या फिर पूरी दाल काली है। लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने बाले मीडिया का भाजपा सरकार लगातार हनन कर रही है। भाजपा सरकार को पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने में जरा सी भी देरी नही लगती है। अपराधियों बलात्कारियों व चोरों लुटरों को पकड़ने में नाकाम बीजेपी सरकार अब मीडिया कर्मियों पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ प्रेमिका के योगी आदित्यनाथ के प्रेम को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दी थी। इस पोस्ट पर भाजपा की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर बहस हो गई।जिसके कारण पत्रकार के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने फर्जी मुकद्दमा दर्ज करवा दिया।इसके बाद पत्रकार पर फर्जी मुकद्दमा लिखे जाने के बाद नगर के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।और बीजेपी सरकार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन बीजेपी सरकार और पुलिस अपराधियों को पकडने में नाकाम है। समाचार लिखे जाने के कारण बौखलाई बीजेपी की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पत्रकार पर फर्जी मुकद्दमा लिखवा दिया। पुलिस द्वारा बिना जांच के पत्रकारों को जानबूझ कर निशाना बना रही है। इसके बाद सभी पत्रकार फ़ेसबुक व्हाट्सएप ज्ञापन देकर मुकद्दमा ख़त्म करने की मांग की है। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने मुकदमा खत्म करने का आश्वासन पत्रकारों को नही दिया।अब क्या ये नया नियम हो गया है तो योगी आदित्यनाथ साहब बोले हा अब मैं इस बीजेपी सरकार का उत्तर प्रदेश का सीएम हूँ जो मै चाहूंगा वही होगा। और बीजेपी सरकार के उत्तर प्रदेश के सीएम ने उक्त दोनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया अब अगर ऐसे ही पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लिखते रहेंगे तो इन कमिशन खोर और बलात्कार करने वाले ऐसे ही अपनी मनमानी करते रहेंगे। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कुछ पत्रकारों पर झूठा मुकदमा जबकि योगी आदित्यनाथ जी की प्रेमिका के बातों से साफ स्पष्ट होता है। योगी आदित्यनाथ के उस लड़की के साथ कुछ तो निजी ताल्लुक़ रहे हैं। अगर ऐसा नही है तो उत्तर प्रदेश के सीएम ने उस लड़की खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही क्यो नही की। क्या सच है यह वही बात सकते हैं। लेकिन पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन वीडियो में जो हैं वही चैंनल की डिवेट में है फिर मुकदमा कैसा अगर सच मे योगी आदित्यनाथ सही है तो उस अपनी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए। जो रोड़ पर अपने जीवन का आपके प्रेम के स्टाम को बाहर पत्रकारों आपके प्रेम के पर्चे थमा देती है। वही खबर अपने चैनल में चलाई तो उस खबर की बोखलाहट में बीते राज को छुपाने के लिए आपने पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कर दिया। और बोले जाओ यहाँ तुम लोग नहीं आ सकते तुम्हारी क्या औकात है। तुम्हारे जैसे बहुत से पत्रकार घूमते फिरते जबकि उक्त दोनों पत्रकारों ने कहा सर हमेशा से हम लोग सच्चाई को लेकर न्यूज़ चलाते हैं। फिर भी फर्जी मुकदमा लिखे जाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को ज्ञापन दिया।
आरती कुमारी (पत्रकार) मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
Comentarios