top of page
© Copyright

मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी यूपी मे 14% है इनके नेता मंच से समाज को मजबूत करने का केवल प्रचार करते है

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



मौर्य कुशवाहा सैनी शाक्य उत्तर प्रदेश मे 14% है समाज के किसी भी नेता ने आज तक ऐसा कोई अभियान नहीं चलाया की खुद उनकी स्वजाति से और नेता पैदा हो सके। किसी भी नेता ने ऐसी पहल नहीं की बल्कि जो बिरादरी को आगे बढ़ाने की कोशिश किया तो उसका पर कतर दिया गया यही नेता जो खुद मंच से अपने समाज को मजबूत करने का प्रचार करते रहते है लेकिन समाज के लिए करते कुछ नही है।


समाज के युवाओ को राजनीतिक रूप से जागरूक करने के साथ- साथ उन्हे काम करने के लिए राजनीतिक पार्टी से पहले समाज के नेता की जरूरत हैं समाज मे ऐसी राजनीतिक जागरूकता कभी नहीं थी ये बात सही है लेकिन अब युवा जागरूप हो चुका है ।


आज का राजा ( MP और MLA ) आपके वोट से बनता है और राजा मे ईश्वर की शक्ति होती है, जो चाहे वह कर सकता है, जो चीज आप भगवान से मांगते हैं, राजा वह आपको दे सकता है, केवल अपने वोट का इस्तेमाल करके राजा नही बनाया जा सकता है राजा बनाने के लिए सभी युवाओ को संघर्ष भी करना होगा समाज के नेता और समाज के युवाओ को मिल कर कदम बढ़ाना होगा।


यह वही रहस्य मंत्र है जो दूसरे समाज के लोग समझते हैं अपने समाज के लोगो को समझाना पड़ता है।


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

संरक्षक सदस्य

कुशवाहा छात्रावास जलालाबाद

शाहजहाँपुर यूपी 9935161356

34 views0 comments

Comments


bottom of page