गांव में पहुची बिजली ग्रामीणों में खुसी की लहर
हरदोई--ग्रामीणों के लाख प्रयासों के बाद इन ग्राम सभाओं का विद्युतीकरण हुआ। कछौना क्षेत्र की ग्राम सभा निर्मलपुर का मजरा फरामखेड़ा,गौहानी, का मजरा-धनाखेड़ा,गौरी फखरुद्दीन का मजरा लक्ष्मनखेड़ा गांव हुआ रोशन।
आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं पहुँची थी। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत गांव में विद्युतीकरण के लिए तार व खंबे पहुंच गए हैं।
सरकार ने विद्युतीकरण के लिए सौभाग्य योजना चलाकर हर गांव को रोशन करने की बात की थी। तो गाँव के लोगों में भी खुशी से फूल उठे थे। उन्हें लगा कि शायद 20 साल बाद हमारा गांव भी रोशन होगा। इस योजना के तहत भारत सरकार ने हर गांव गांव में विद्युतीकरण सौभाग्य योजना चलाकर गांव को रोशन किया।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments