top of page
© Copyright

क्या होगा जब बेसिक शिक्षकों का समस्त डाटा युडायस+ मे फीड होने के बाद ये योजना पूरी तरह अमल में आएगी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बेसिक शिक्षा परिषद यूपी में मानव संपदा कार्मिक आनलाइन डाटा फीडिंग यु डायस+ की आजकल खूब चर्चा है। दरअसल ये केंद्र सरकार की डिजिटलाइजेशन योजना है जानिए क्या होगा जब बेसिक शिक्षकों का समस्त डाटा फीड होने के बाद ये योजना पूरी तरह अमल में आएगी ।


1: सभी शिक्षकों की ई-सर्विस बुक आन लाइन हमेशा उपलब्ध रहेगी। जिसमें दर्ज सूचना आप तथा आपके अधिकारी जब चाहे देख सकेंगे।

2 : सर्विस बुक में होने वाली समस्त सकारात्मक/नकारात्मक इंट्री आनलाइन अपडेट कर दी जाएगी।

3 : शिक्षक/शिक्षिकाओं को आकस्मिक अवकाश सहित समस्त प्रकार की छुट्टियों का आनलाइन आवेदन करने तथा आनलाइन स्वीकृति की व्यवस्था लागू होगी।

4 : शिक्षकों की सभी प्रकार की अब तक ले चुके कुल छुट्टियों तथा शेष बची छुट्टियों के दिनों की संख्या को स्वयं शिक्षक या अधिकारी जब चाहे आनलाइन देख सकेगा।

5 : शिक्षकों का स्थानांतरण/समायोजन आदेश आनलाइन जारी करना/उन्हें रिलीव करना/उनको नए स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराने सम्बन्धी समस्त सूचना आनलाइन उपलब्ध/प्रेषित होगी।

6 : शिक्षकों के लिए कोई भी सकारात्मक/नकारात्मक सूचना आनलाइन प्रेषित किया जा सकेगा।

7 : शिक्षकों की उपस्थिति/कार्यस्थल आदि की जानकारी/ट्रैकिंग में मदद मिलेगी।

8 : शिक्षक/शिक्षिकाओं की उनके पद, कार्यस्थल अर्थात् स्कूल, क्षेत्र, जिला आदि के आधार पर वास्तविक संख्या अर्थात उनसे सम्बन्धित समस्त आंकड़ा हमेशा आनलाइन उपलब्ध रहेगा। तद्नुरूप आवश्यकतानुसार शासन या किसी अधिकारी द्वारा कोई भी निर्देश प्रत्येक शिक्षक को आनलाइन व्यक्तिगत देना सम्भव हो सकेगा।

9 : शासन को शिक्षकों के लिए विभिन्न वित्तीय देयकों सम्बन्धी धन जारी करने/ अथवा अन्य सुविधाओं को देने के लिए सूचना प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

10 : सरप्लस अध्यापक मनमानी भर्ती मनमाना वेतन मनमाना HRA देने के खेल में रोक लग जायेगी केंद्रीय मानव संसाधन विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के अध्यापक का लेखा जोखा ऑनलाइन होने से गोलमाल नही होगा केन्द्र सरकार की नजर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको पर रहेगी।

इसके अतिरिक्त भी इसके कई अन्य उपयोग होंगे।

हम कह सकते हैं कि शिक्षकों के सम्बन्ध में सरकार की ये पहल कई मामलों में सकारात्मक है वहीं कुछ मामलों में नकारात्मक भी होगी।

देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

9935161356

86 views0 comments

コメント


bottom of page