6 बीघा जमीन की खातिर छोटा भाई बना बड़े भाई का क़ातिल
लालच, तैश व गुस्से के चलते दरकते रिश्तों की बात तो बहुत बार पढ़ी व सुनी होगी लेकिन बदलते वक्त के साथ रिश्तों का खून भी होने लगा है। कहीं पानी से सस्ता खून दिखता है तो कहीं जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए अपने ही अपनों के कातिल बन बैठते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा का है। जानकारी के मुताबिक यहां 6 बीघा जमीन की खातिर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को सोते समय हथौड़े से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं वारदात को अंजाम देन के बाद कातिल भाई मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने 5 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
जानिए पूरा मामला
जमीन के एक टुकड़े की खातिर रिश्तों का कत्ल करने की दिलदहला देने वाली घटना बदौसा थाना क्षेत्र के हड़हा माफी गांव की है । जानकारी के मुताबिक रात में सोते समय कलयुगी छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को महज 6 बीघा जमीन की खातिर हथौड़े से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई रात को ही घर से फरार हो गया।
पुलिस ने कातिल को घटना के 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया
वहीं परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। इसके साथ ही आरोपी भाई को महज 5 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कातिल भाई ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके बड़े भाई के पास 6 बीघा जमीन अधिक थी जो वह अपने बेटे के नाम कराना चाहता था। आरोपी चाह रहा था कि वह जमीन अपने बेटे के नाम न कराकर वह उसके नाम करा दे। जमीन के लालच में ही आवेश में आकर उसने अपने भाई का कत्ल कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
शैलेन्द्र सिंह
न्यूज राइटर्स बाँदा
Comments