बरुआसागर नगर के झाँसी खजुराहों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित ईदगाह
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jun 5, 2019
- 1 min read
बरुआसागर (झाँसी )नगर के झाँसी खजुराहों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित ईदगाह पर ईद के मौके पर इमाम मौलाना हाजी अब्दुल गनी बस्ती द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की नवाज अदा कराई गई। ईद की नवाज के दौरान अल्लाह से देश मे अमन चैन व बरकत की दुआ मांगी।
इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार ईद हैं।इस्लाम कलेंडर के अनुसार नवां महीना को सबसे पवित्र माना जाता हैं।इस महीने में पूरे दिन बिना कुछ खाये रहने के बाद शाम को रोजा खोलने का नियम हैं।एक महीना पूरे होने के बाद जो चांद नजर आता है उसे ईद का चांद कहते है।ईद के दिन लोग अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं।
बच्चे, बूढ़े सभी खुश नजर आए।अंजान के साथ ही चांद का दीदार होते ही मुस्लिम लोगों द्वारा अपने अपने दोस्तों, मित्रों एवं रिश्तेदारों को ईद मुबारक वाद देना शुरू हो जाती हैं। एक दूसरेको गले लगाकर बधाई दी।चांद का दीदार होने के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का जश्न मनाते हुए अपने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मीठी सेवई खाने के लिए आमंत्रित किया गया।ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा में क्षेत्राधिकारी टहरौली ठाकुर दीनपाल एवं थाना बरुआसागर निरीक्षक इंस्पेक्टर निग्वेंद्र प्रताप सिंह एवं उपनिरीक्षक पँछीलाल पाल,राधा मोहन सिंह,अर्पित शर्मा उपनिरीक्षक एवं भारी पुलिस बल के साथ मुस्तेदी रहे।
वही पर नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी टहरौली ठाकुर दीन पाल,रमाशंकर दुबे ,जाकिर अली,कपूर सिंह कुशवाहा, मनोज यादव,प्रमोद राय, शेषनारायण अहिरवार, राजयोगेन्द्र अहिरवार पीरु चच्चा, लियाकत अली,सलीम,उस्मान राईन,रसीद खांन,अब्दुल रहमान ,बशीर मंन्सूरी,शफीक,जफर,आरिफ, जाकिर, जमील बेग ,चीप साहब आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर
Comments