top of page
© Copyright

चेयरमैन जलालाबाद के प्रयास से चार नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा,लूट सहित गंभीर धाराओं में

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

चेयरमैन जलालाबाद के प्रयास से चार नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा,लूट सहित गंभीर धाराओं में लिखा गया मुकद्दमा



शाहजहाँपुर जलालाबाद थाना मिर्जापुर के गांव गाजीपुर चिकटिया निवासी रामदेव मिश्रा याकूबपुर तिराहे पर पान पुड़िया कोल्ड ड्रिंक की दुकान किये है। रात करीब आठ बजे उनकी दुकान के तीन युवक गाली गलौज कर रहे थे मना करने वह लोग रामदेव से लड़ने लगे। पास में रामदेव के रिश्तेदार सुभाष त्रिवेदी व विवेक त्रिवेदी भी दुकान रखे है शोर शराबा सुनकर जब वह लोग वहां पहुंचे तभी तीनो युवक वहां से चले गए और फोन करके साथियो को बुला लिया पीड़ितों के अनुसार कुछ देर में हॉकी डंडे लेकर वहां पहुंचे 15- 20 लोग तीनो दुकानदारों पर टूट पड़े और बुरी तरह पीटा इसके बाद उनकी दुकानों में रखी ठंडा की बोतल समेत पूरा सामान तहस नहस कर डाला। जाते समय हमलावर तीनो दुकानों की गुल्लक से 40 हजार से ज्यादा की नगदी भी लूट ले गए। इधर आरोपी दूसरे समुदाय के होने के पीड़ित के साथ चेयरमैन समेत बीजेपी तथा हिन्दू संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता कोतवाली पहुँच गए और घटना को लेकर वहां मौजूद सीओ ब्रह्मपाल सिंह से चेयरमैन व भाजपाइयों से तीखी नोकझोंक हो गई बाद में मामला शांत होने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई है। सीओ ने बताया कि पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चार नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा,लूट सहित गंभीर धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





12 views0 comments

Comments


bottom of page