top of page
© Copyright

जेष्ठ मास के पावन पर्व बड़े मंगल पर किया गया भव्य भंडारे का आयोजन जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना*


बाराबंकी के ग्राम कन्हाई तारापुर में आज जेष्ठ मास के बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार रवि के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।



भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार रवि ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम से काफी मुझे लगाव है में हर वर्ष जेष्ठ मास के बड़े मंगल के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन करते हैं इसी बहाने लोगों की सेवा करने का अवसर मुझे मिलता है इस तरीके से मुझे समाज सेवा करने मुझे अच्छा लगता है इसी तरह अगर हनुमान जी का कृपा मुझ पर बनी रहेगी तो मैं हर वर्ष भंडारे का आयोजन करता रहूंगा। इस मौके पर राजवीर राना कमलेश कुमार रोहित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



22 views0 comments

Kommentare


bottom of page