top of page
© Copyright

aks

*ठंड से एक की मौत, हिमाचल में आज से शीतलहर चलने की चेतावनी, चपेट में पूरा उत्‍तर भारत, दिल्‍ली में टूटे रिकॉर्ड्स, हिमाचल प्रदेश-कश्‍मीर में जम गईं नदियां, झील*



हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को बुधवार को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट में लिखा है कि बुधवार और गुरुवार को सूबे में शीतलहर चलने का अनुमान है. वहीं, 31 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को सूबे में अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की कमी देखी गई है. हालांकि, मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.हिमाचल में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों में धुंध पड़ रही है.


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित पूरा उत्‍तर भारत शीतलहर की चपेट में है। सुबह और शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है तो देश के कई हिस्‍सों में तापमान शून्‍य से नीचे पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू एवं कश्‍मीर में कई स्‍थानों पर नदी, झील और ताल जम गए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड ने यहां बीते कुछ वर्षों के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Comments


bottom of page