top of page
© Copyright

सीमा जागरण मंच की बैठक संपन्न हुई लखीमपुर खीरी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



लखीमपुर खीरी -: आज दिनांक 2 जून 2019 दिन रविवार को सीमा जागरण मंच की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रांत संगठन मंत्री अमरेश जी ने किया और उन्हीं के नेतृत्व में 52 ग्राम पंचायतों के ग्राम संयोजकों की नियुक्ति की गई और सभी ग्राम संयोजकों को धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित किया और सीमा जागरण मंच के उद्देश्य बताये गये।

बैठक में जिला संयोजक श्री विनय जयसवाल,पं. श्री कृष्ण कुमार मिश्र कलित जी,जिला संगठन मंत्री सुरेश गुप्ता जी,विजय कुमार पाल जी,डा.दिनेश शर्मा जी,डा.सुशील कुमार जायसवाल,शिवकुमार,राम कमल पांडे जी,दीपू गुप्ता, दिलीप वर्मा, मुकेश कुमार सोनी,प्रदीप मौर्या एंव 52 ग्राम पंचायतों के ग्राम संयोजक उपस्थित रहे बैठक का समापन खंड महामंत्री अवधेश कवि जी ने सरहद तुझे प्रणाम गीत एवं राष्ट्रवादी कविताएं पढ़कर किया।।


लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट....

5 views0 comments

Comments


bottom of page