वर्मा जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब पिपरिया मितौली खीरी आज फाइनल मुकाबला कस्ता और मितौली के बीच
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jun 2, 2019
- 1 min read
खीरी-:आज फाइनल मुकाबला कस्ता और मितौली के बीच खेला गया जिसमें कस्ता टीम प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें मितौली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 175 रन पर ऑलआउट हो गयी कस्ता टीम 9 रनों से विजयी हुई
मैन आफ द सीरीज मितौली टीम के बल्लेबाज अभिनव मिश्रा को श्री चंद्र वर्मा के साथ प्रबन्धक अमित वर्मा (मीडिया प्रभारी)के द्वारा दिया गयाजिसमें उपस्थित ग्राम वाशी मोहन लाल , संजय वर्मा,अमर सिंह,अमित वर्मा, आलोक ,सर्वेश वर्मा,धर्मपाल,सत्यम ,परविष,सुमित,कुलदीप ,राजेश वर्मा,सोनू वर्मा,अवधेश शुक्ल,लक्ष्मी कान्त व समस्त आये हुए अतिथि गण व समस्त ग्राम वाशी।।
लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट...








Comments