top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आर पार की लड़ाई को तैयार भारत परिषद लखनऊ पहुंचकर की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात और दस्तावेज दिए



भारत परिषद की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात -

ग्राम पंचायत गुनारा ब्लाक जलालाबाद के मामले से अवगत कराते हुए कहा ग्राम पंचायत गुनारा में व्याप्त भ्रष्टाचार अधूरे आवास अधूरे शौचालय फर्जी आधार कार्ड पर किसी और के नाम से कॉलोनी स्वीकृत हुई जिस महिला का नाम तारा बेगम है लेकिन फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से एक महिला के नाम आवास दिया गया था और जब जांच में दोषी पाया गया तो रुपए वापस खाते में कराए गए परंतु जिस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डीपीआरओ एसडीएम जलालाबाद जांच टीम के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रधान को बचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं 15,12, 2018 को जांच रिपोर्ट प्रेषित करनी थी लेकिन अभी तक डीपीआरओ साहब ने रिपोर्ट प्रेषित नहीं की है जिससे भारत परिषद के पदाधिकारियों में उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया और भारत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्र भूषण पांडे पूर्व न्यायाधीश विधि सलाहकार राज्यपाल सरकार उत्तर प्रदेश ने कहा इस मामले को लेकर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री गृहमंत्री गवर्नर हाउस मैं जाकर अधिकारियों से मुलाकात कर न्यायपालिका प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा भारत परिषद के कार्यकर्ता कार्यकर्ता निराश ना हो राजीव गुप्ता ने जलालाबाद तहसील पर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के सामने डीपीआरओ शाहजहांपुर ने यह स्वीकारा था अधिकारी व प्रधान दोषी हैं लेकिन धरना समाप्त कराने के बाद दिए गए आश्वासन के अनुसार कोई भी कार्य बाही डीपीआरओ द्वारा नहीं कि गई जिसमें कहा गया था कि मंगलवार तक समस्या का समाधान किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी उस समय कई मीडिया बंधु भाजपा नेता भारत परिषद के पदाधिकारी व शिकायतकर्ता मौजूद थे कहा ग्राम प्रधान मोहर्रम अली व उनका सुपुत्र गुलाम फर्जी आईडी चला कर जनता को गुमराह कर रहे है लेकिन जांच में इस तरह का मामला कोई संज्ञान में नहीं लिया गया ना फर्जी आईडी चलाने वाले पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ऐसे भ्रष्ट लोगों का साथ देने वाले अधिकारी जांच रिपोर्ट दबाए बैठे हुए हैं राजीव गुप्ता ने कहा जब तक आर पार की लड़ाई नहीं होती है तब तक प्रदेश स्तर तक राष्ट्र स्तर तक धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन करने की तैयारी चल रही है क्योंकि प्रशासन स्तर पर अधिकारी प्रधान को बचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं इधर पांडे जी का कहना है प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री आवास या सचिवालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा अगर समस्या का समाधान नहीं होता है



इसी दौरान उन्होंने टीम का विस्तार करते हुए ओमवीर सिंह को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी और उनसे आशा की कि संगठन को जल्द से मंडल में टीम गठित कर विस्तार करें क्योंकि लगातार भारत परिषद के प्रदेश महासचिव गौरीशंकर त्रिवेदी प्रदेश सचिव आसिफ अली प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता को दबंग प्रधान बा पुत्र व परिजनों से जान माल का खतरा है कभी भी किसी समय पदाधिकारियों के साथ अनहोनी हो सकती है जिसके जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान उनके परिवारिक जन होंगे

9 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page