हरदोई--बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपोना निवासी बिशम्भर पुत्र स्व गयादीन व भरोसे पुत्र स्व गयादीन के ब्रहस्पति वार की शाम को चोरो ने दोनो भाइयो के घर को बनाया निशाना घर पीछे कमरे में सेध लगाकर लाखो का माल किया पार में व्रहस्पति की रात को चोरो का एक गिरोह दो घरो में रखा नगदी सहित लाखो का माल किया पार जिसमें बिशम्भर के घर से दो जोड़ी झाला सोने के एक जोड़ी सुतिया तीन जोड़ी तप सोने बिछियां कमर पेटी पचास किलो पीतल के बर्तन 25000 रुपये नगद व भरोसे के घर से दो कुंतल गेहू 25 किलो पीतल के बर्तन कपड़ा व तीन हजार रुपए नगद आदि चोरी हुई है इस चोरी की वारदात से पूरे गाँव में दहशत फैल गई है और चोरो ने बक्सा व कपड़े गाँव के बाहर खाली पड़े खेत में डाल कर चले गए घर में घरो में पीछे से नकाब लगाकर माल किया पार घर के लोग सोते ही रहे चोरे ने घटना को अन्जाम देदिया सुबह होते ही जब परिवार के लोगो ने देखा तो उनके होश उड़ गए पीड़ित ने जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर अभी तक पुलिस नही पहुची जिससे गाँव में दहशत व्याप्त है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments