नींमगाव पुलिस नही लगा पा रही चोरियो पर अंकुश।
तहसील संवाददाता
अनूप कुमार वर्मा
नींमगाव मितौली खीरी
कोतवाली नींमगाव क्षेत्र के अंतर्गत ढकिया बुजुर्ग मे चोरो ने दो घरों को बनाया निशाना।एक ही रात में दो घरों को साफ कर गए चोर। कोतवाली नींमगाव की गश्त दिख रही नाकाम। कोतवाली नीमगाँव से मात्र लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है।नींमगाव पुलिस चोरियो पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।नींमगाव क्षेत्र में चोरियां होती जा रही हैं लेकिन नींमगाव पुलिस नाकाम नजर आ रही है।कुछ दिन पहले सोनौरा मे सेंध लगा कर घर का सारा सामान साफ कर दिया था जिसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है।वही कल रात्रि में ढकिया बुजुर्ग मे चोरो ने दो घरों को निशाना बनाया।जहाँ घरों से जेवर,कपडे,और नगदी की चोरी हुई है ।जानकारी के अनुसार दो घरों में रात्रि में चोरी हुई। रमेश कुमार वर्मा के वहाँ से बक्सा, कपडे,जेवर सहित नगदी को उड़ाया वही सुखवीर के घर से एलसीडी ,झाला सहित जेवर एवं 1 लाख रुपये नगद की चोरी हुई है।
वही जब सुबह मकान मालिक सुबह उठे तो उनके होश ही उड़ गए।तुरंत डायल100 पर सूचना दी। जहाँ मौके पर पहु नींमगाव पुलिस पहुची।।नींमगाव पुलिस ने मौके को देखकर कार्यवाही शुरू कर दी है।देखना ये है क्या नींमगाव पुलिस हो रही लगातार चोरियो पर अंकुश लगा पायेगी।गाँव के लोगो मे काफी दहसत का माहौल बना हुआ।पीड़ित लोगो ने थाना नींमगाव मे रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।उचित कार्यवाही की मांग की है।
*अगर इसी प्रकार माहौल बना रहा तो लोग घरों से निकलना और रात को सोना भूल जाएंगे।
**क्या नींमगाव पुलिस चोरियो पर लगा पायेगी अंकुश।।
लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल.....
Comments