top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर थाना मदनापुर के ग्राम दौलतपुर में बिजली के तार घर में लगी आग 3 झुलसे 2 गम्भीर लखनऊ रेफर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर थाना मदनापुर के ग्राम दौलतपुर में बिजली का तार टूट कर दूसरे तार में टेच होने की बजह से घरों में वोल्टेज ज्यादा आने से आग लग गई एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गये जिसमे अंजली कुशवाहा पुत्री सत्येंद्र सिंह कुशवाहा (पिंटू) को लखनऊ रेफर किया गया है।



एक महिला रेखा कुशवाहा पुत्री रविन्द्र सिंह कुशवाहा जल गई है और सतेंद्र कुशवाहा की पत्नी के हाथ जल गए हैं। घर में बधे दो जानवर भी जल कर मर गए। अभी तक तहसील का कोई कर्मचारी गांव नही पहुँचा है न ही परिवार को अभी तक कोई सरकारी सहायता प्रदान की गई।



78 views0 comments

Comments


bottom of page