top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर थाना मदनापुर के ग्राम दौलतपुर में बिजली के तार घर में लगी आग 3 झुलसे 2 गम्भीर लखनऊ रेफर




शाहजहाँपुर थाना मदनापुर के ग्राम दौलतपुर में बिजली का तार टूट कर दूसरे तार में टेच होने की बजह से घरों में वोल्टेज ज्यादा आने से आग लग गई एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गये जिसमे अंजली कुशवाहा पुत्री सत्येंद्र सिंह कुशवाहा (पिंटू) को लखनऊ रेफर किया गया है।



एक महिला रेखा कुशवाहा पुत्री रविन्द्र सिंह कुशवाहा जल गई है और सतेंद्र कुशवाहा की पत्नी के हाथ जल गए हैं। घर में बधे दो जानवर भी जल कर मर गए। अभी तक तहसील का कोई कर्मचारी गांव नही पहुँचा है न ही परिवार को अभी तक कोई सरकारी सहायता प्रदान की गई।



Comments


bottom of page