top of page
© Copyright

मितौली लखीमपुर खीरी बाइक से अपने बाबा के घर जा रहे 12 वर्षीय किशोर को पिकअप ने रौंदा मौके पर ही हुई



मितौली लखीमपुर खीरी-बाइक से अपने बाबा के घर जा रहे 12 वर्षीय किशोर को पिकअप ने रौंदा मौके पर ही हुई मौत, किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में लगाई आग, लकड़ी लेकर हरगांव जा रही थी पिकअप। मौके पर पहुंची पुलिस से भी हुई ग्रामीणों की झड़प काफी समझाने के बाद नही मान रहे ग्रामीण,



मितौली थाना क्षेत्र के पिपरझला हरगांव मार्ग पर मढ़िया चौकी के अवगावां गाँव की घटना।मितौली थाना क्षेत्र के गांव अबगवां में रोड किनारे खड़े आलोक शुक्ला उर्फ मनी उम्र 13 पुत्र रामू शुक्ला को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर जिससे बच्चे की मौके पर मौत व मानस शुक्ला10 वर्ष पुत्र मदन शुक्ला घायल।।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट ..

Comments


bottom of page