top of page
© Copyright

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 312 बोर का कट्टा वा जिंदा कारतूस के सात तीन गिरफ्तार हरदोई--कछौना




हरदोई--कछौना पुरेबखेड़ा निवाशी कैलाश पुत्र डल्लू, चदन पुत्र लल्लू , हेमराज पुत्र प्रभु रैदास को 60(2) में जेल भेजे गए।शहीद अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सुठेना, मुईद पुत्र लाल मोहम्मद व रामू पुत्र बचुआ निवासी कंजड़ पुरवा के यहां से 70 लीटर बरामद व करीब 300 लीटर लहन नष्ट किया गया।

साथ ही गंगा पुत्र सद्धू को एक अदद 312 बोर कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभी हाल ही बाराबंकी में जहरीली शराब के सेवन से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु पर प्रशासन ने हरकत में आते हुए क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।बताते चलें कि कछौना के सैकड़ों गांवों में कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं कुटीर उद्योग के रूप में पनपने लगा है। यह लाइलाज बीमारी हो गई है, जब प्रदेश में जहरीली शराब या कच्ची शराब के सेवन से कहीं कोई अनहोनी घटना या हादसा होता है तभी कुछ दिनों के लिए प्रशासन की कुंभकरणी नींद जाग उठती है। आये दिन कच्ची शराब के सेवन से लोगों की जाने जा रही हैं वहीं महिलाओं को इस मामले में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। परिवारिक कलह का एक अहम कारण कच्ची शराब भी है। गांव में ज्यादातर लड़ाई-झगड़े कच्ची शराब के सेवन के बाद ही होते हैं। किसी भी सरकार के एजेंडे में शराब बंदी की मंशा नहीं है, कच्ची शराब बनाने वाले इसमें जीवन घातक रसायनों का प्रयोग भी करते हैं जिसको उपयोग में लाने वाले जान से हाथ धो बैठते हैं।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page