top of page
© Copyright

मंदबुद्धि बालक को दबंगो ने जमकर डंडों से पीटा और आंतरिक अंग में ईट बाँधकर दौड़ाया बंडा/शाहजहाँपुर




बंडा / शाहजहांपुर

बंडा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में मंदबुद्धि अनिल नाम के युवक को गांव के कुछ लोगों ने उसके गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडो से मारा पीटा और दौड़ाया। गांव के कुछ दबंगों ने पहले मंदबुद्धि बालक को नंगा किया और उसे मारा पीटा दबंगों की मारने पीटने से उनकी इच्छा नहीं पूरी हुई तो उन्होंने बालक के गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसे जमकर दौड़ाया । इस घटना को देख कर अनिल की बहन सोनी जब उसे बचाने गई तब दबंगों ने उसे भी मारना पीटना शुरू कर दिया और उसके साथ भी अश्लील हरकतें की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई । जब मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम घर पहुंचे उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना परिसर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा । मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम ने बताया किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था उसी का बदला लेने के लिए दबंगों ने आज मेरे बेटे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करके उसका बदला पूरा किया । बंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया ।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां (आपका साथ न्यूज़ ) 🖋

Commenti


bottom of page