*जर्ललिस्ट-कैलाश नाथ राना*
थानाः- रामगांव
मु0अ0सं0- 177/19 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना रामगांव ।
विवरणः- दिनांक 27.5.19 को अपराध एव अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष रामगांव श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम बल्दी पुरवा से मु0अ0सं0 177/19 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 3/4 डी0पी0एक्ट में वान्छित चल रहे अभियुक्त गण 1.पन्ना लाल पुत्र पांचू 2. छोटू पुत्र पन्नालाल 3. अभियुक्ता बिजाना उर्फ बिजरानी पत्नी पन्नालाल के घर पर दविश देकर कारण गिरफ्तारी बता कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः- 1. पन्नालाल पुत्र पाचूं 2. छोटू पुत्र पन्नालाल 3. बिजाना उर्फ बिजरानी पत्नी पन्नालाल निवासी गण तकिया दा0 बल्दीपुरवा थाना रामगांव बहराइच ।
पुलिस टीमः- 1. श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 श्री गजराज यादव थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
3.का0 रामअशीष वर्मा थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
4. का0 अवनीश विक्रम सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
5. का0 प्रमोद कुमार सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
5. म0आ0 अंकिता राज थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
6. म0आ0 अल्का वर्मा थाना रामगांव जनपद बहराइच ।
Comments