top of page
© Copyright

संविदा विद्युत लाइन मेन खंबे पर चढ़े लाइन सही करते समय अचानक लाइट आ जाने से करंट लगने से हुई मौत



जर्नलिस्ट कैलाशनाथ राना



बिजली के खंभे पर काम करते समय अचानक लाइट आ जाने से एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत



ताजा मामला ग्राम पंचायत सोरहिया के गनेशपुर गांव का है जहां पर एक संविदा कर्मी काम करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई है


मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार संविदा लाइनमैन शट डाउन लिए हुए था लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के कारण जान चली गई मृतक के घर में मचा कोहराम


मगर अभी तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा


हालांकि थाना रुपईडीहा की पुलिस मौके पर पहुंच गई है


नाम मैनुद्दीन पुत्र पुत्र रहीम अंसारी निवासी ग्राम सभा बनपुरी थाना रुपईडीहा पावर हाउस सहाबा का मामला

Comments


bottom of page