उन्नाव । विकास खण्ड बीघापुर क्षेत्र बारा में थाने चौराहे पर कैन्डल जलाकर सूरत के तक्षशिला कॉम्पलैक्स की चौथी मंजिल पर कोचिंग सेंटर में आग लगने के कारण से छात्रो की मृत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की ।
कार्यक्रम में संजय शुक्ला जिला उपाध्यक्ष,थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी,कल्लू तिवारी जी,अमित पाण्डेय,श्याम सुन्दर सिंह, मनोज पण्डित, सूरज शुक्ला,अंकुर सिंह,ईशू अवस्थी, रोहित तिवारी,मोनू सिंह, सतीश सिंह,मोहित बाजपेई,नीरज राजपूत, सुरेन्द्र चौरसिया,गोबर्धन नाई,आकाश यादव,बउवा,फिरोज अहमद,दीप यादव,मोनू,पिन्टू, राजू,सुरेश,नशीम, नाजिर,शैलू बाजपेयी,मोनू व ग्रामवासी मौजूद रहे।
बीघापुर संवाददाता पूनम सोनी,
Comments