✍🏼✍🏼✍🏼
*जर्नलिस्ट- कैलाश नाथ राना*
विकास खण्ड फखरपुर अंतर्गत यूपीएस कूड़ासपारा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के आदेश के क्रम में आयोजित समरकैम्प में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास किया जारहा है ।
बच्चों को I C T के माध्यम से रुचिकर विषय वस्तु को समझना,योगा,खेल,पेंटिंग,क्राफ्ट,बनाने के साथ साथ विज्ञान के मॉडल ,गणित को T L M के माध्यम से आसानी से सीखने का प्रयास किया जारहा है ।
समरकैम्प का उद्देश्य विद्यालय में छात्र नामांकन बढाना अभिभावकों में जागरूकता पैदा करना और सरकारी स्कूल के प्रति विश्वाश पैदा करना है कि हम किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही है ।समरकैम्प को सुचारु रूप से संचालित करने में प्रधानाध्यापक मालती विश्वकर्मा,शिक्षक बिलाल अंसारी,इमरान खान, अनुदेशक नीरज कुमार पूर्ण मनोयोग से जुटे हैं।
Comments