top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

अलीगढ़ नीलामी में खरीदे गए वाहनों की आड़ चोरी के वाहन खपाने का गोरखधंधा शहर के कुछ इलाकों में खूब चल रहा है। इनमें देहलीगेट क्षेत्र सबसे कुख्यात है। चोरी के वाहन काटकर इनके पाट्र्स बेच दिए जाते हैं। धंधेबाज यही पाट्र्स दूसरे वाहनों में लगा देते हैं। अगस्त में चोरी हुई एक बाइक तलाशते यहां पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने गोरखधंधे से पर्दा उठाया था, तब कबाडिय़ों के चार गोदाम सील हुए थे। इनमें भारी तादाद में दोपहिया वाहन व पाट्र्स भरे मिले। तीन लोग पकड़े भी गए। बाद में गोदाम मालिकों ने खुद को पाक साफ बताकर गोदाम खुलवा लिए। एक गोदाम को लेकर छानबीन चल रही है। पुलिस ने इन ठिकानों की निगरानी शुरू कर दी है।



कबाड़ी ने मलिक को दिखाई चोरी हुई बाइक


दीवानी के बाहर से एक अगस्त को वकील राजेंद्र शर्मा की फ्रीडम प्राइमा बाइक चोरी हुई थी। देहलीगेट इलाके में चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त होने की जानकारी मिलने पर वकील बताए गए ठिकाने पर पहुंच गए और पुरानी फ्रीडम प्राइमा बाइक मांगी। 10 हजार में सौदा तय कर कबाड़ी ने वकील की ही बाइक दिखा दी। बाइक पहचानने के बाद वकील ने पुलिस बुला ली। मौके से गोदाम मालिक समेत तीन पकड़ लिए। पूछताछ में पता नीलामी के वाहनों के साथ चोरी के वाहन भी यहां खरीदे जाते हैं।


कबाडिय़ों पर रखी जा रही है नजर


सिविल लाइंस व देहलीगेट पुलिस ने छापामारी कर चार गोदाम सील कर दिए। पाट्र्स के मिलान व खरीद-फरोख्त के कागजात देखकर तीन गोदाम खोल दिए गए। इंस्पेक्टर देहलीगेट रविंद्र सिंह ने बताया कि कबाडिय़ों पर नजर रखी जा रही है। शाहजमाल एडीए कॉलोनी में कुछ ठिकाने हैं, यहां दोपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त बंद करा दी गई है।

5 views0 comments

Comments


bottom of page