top of page
© Copyright

उन्नाव अलबेली सरकार सामाजिक संस्था ने अपना तीसरा स्थापना दिवस और सम्मान समारोह आज स्काउट गाइड

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सभागार उन्नाव मे महिलाओं और बच्चों को साडी, फ्राक आदि वितरित करके मनाया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की सदर विधायक ने कहा कि सामाजिक कार्यों में अलबेली सरकार अपना समाज के प्रति अमूल्य योगदान दे रही हैं, वास्तव मे समाज सेवा में किए गए कार्य मंदिर में पूजा करने से बेहतर है।


अलबेली सरकार की संस्थापक व अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने बताया कि हमारी संस्था विगत तीन वर्षों से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, पौधे लगाओ के साथ साथ दिव्यांगों की सहायता, कन्या विवाह में सहायता करना समाज में मजबूर और लाचार लोगों की सहायता करना आदि सामाजिक कार्य कर रही है।




संस्था की संयोजिका निम्मी अरोड़ा ने संस्था की हरसंभव मदद करने वाले सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संस्था ने समाज में अग्रणी रूप से समाज सेवा कर रहे जनपद के प्रमुख गौ सेवक और हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी, व सदस्य अलबेली सरकार , सर्वेश कुमार एवं मदर टेरेसा संस्था श्रीराम मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक ए.के. दीक्षित के साथ-साथ

समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।


जिसमें स्नेहिल पाण्डेय, मंजूलता अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधा चतुर्वेदी, आरती यादव, छाया शुक्ला महामंत्री, पूर्णिमा तिवारी, स्वाती शुक्ला, विनीता देवी,शैलजा मिश्रा, रचना देवी, संयोजक निम्मी अरोड़ा,

शोभा पाण्डेय, रामबोध शुक्ला को सदर विधायक और मोहान विधायक बृजेश रावत ने सम्मानित किया। तो वहीं गरीब महिलाओं और बच्चों को पहनने के लिए वस्त्र वितरित किए गए, वस्त्र पाकर सभी के चेहरे खुशी से झूम गए।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम तनेजा,बृजेश पाण्डेय सभासद, शमसुद्दीन भोलू, शिक्षक व समाजसेवी प्रभात सिन्हा, बेचेलाल राजपूत, सूर्य कुमार, भरत कुमार, अवधेश सिंह आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सरंक्षक रामबोध शुक्ला ने किया।


रिपोर्ट , बिछिया संवाददाता सर्वेश कुमार

29 views0 comments

Comments


bottom of page