यूपी की जनता ने फरार बसपा प्रत्याशी को भी घोसी लोकसभा का सांसद बना दिया
- aapkasaathhelplinefoundation
- May 25, 2019
- 1 min read
उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार उर्फ अतुल राय ने जीत हासिल कर ली है. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि रेप के आरोप में घिरे और जमानत याचिका खारिज होने के बाद 'भगोड़े' चल रहे इस नेता का भविष्य क्या होगा? फिलहाल पुलिस उन्हें काफी कोशिश के बाद भी पकड़ नहीं सकी है. पुलिस के अधिकारी भले अतुल कुमार की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं, लेकिन रेप के आरोपी की गिरफ्तारी न हो पाने से सिस्टम पर सवाल खड़े होने लगे है. आपको बता दें अतुल राय ने हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया. इस सीट पर कुल 11,37,931 मत पड़े और अतुल कुमार को 5,72,258 मत मिले
コメント