top of page
© Copyright

कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजभूषण शरण सिंह जी कि इस प्रचंड जीत से लोगों ने मनाया जश्न

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी बृज भूषण शरण सिंह विजयी घोषित. निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को दो लाख एकसठ हजार छः सौ एक वोटों से हराया. आरओ कैसरगन्ज ने जारी किया प्रमाणपत्र।


जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने भी आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न



बृजभूषण शरण सिंह जी की इस जीत पर कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के बच्चे बूढ़े और नौजवानों ने अपने अपने गांव में गोले पटाखे दागकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न। वही उनके आवास पर आज लोगों का लगा रहा जमवाड़ा।

हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी को बधाई दी व कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी के इस जीत से मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है की सांसद बृजभूषण शरण सिंह जी कैसरगंज लोकसभा को और विकास की की ओर ले जायेंगे।


*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

19 views0 comments

Comments


bottom of page