top of page
© Copyright

aks

*_रिश्ते हुए शर्मसार भाई ही निकला क़ातिल*


*_चैटिंग से हुआ संजलि हत्याकांड का खुलासा, सामने आए हैरान कर देने वाले तथ्य_*

-------------------


आगरा के चर्चित संजलि हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। संजलि को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ताऊ के बेटे योगेश ने ही सरेराह जिंदा जलाया था। हत्याकांड में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो हैरान करने वाले हैं।


एसएसपी अमित पाठक ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि योगेश ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। इसमें उसने सिकंदरा के रहने वाले अपने ममेरे भाई विजय और शास्त्रीपुरम के आकाश की मदद ली थी।


जांच के दौरान पुलिस के हाथ योगेश का मोबाइल फोन लगा। इसमें आखिरी बार संजलि ने योगेश को मैसेज किया। उसने लिखा कि क्या तुमने ही पापा पर हमला किया था। बता दें कि 23 नवंबर को संजलि के पिता हरेंद्र पर हमला हुआ था।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इसके बाद से संजलि ने योगेश से बात करना बंद कर दी। वो संजलि को मॉडल बनाना चाहता था। इसके लिए एक लाख से ज्यादा रुपया खर्च कर चुका था, लेकिन संजलि ने योगेश की बातें मानने से इंकार कर दिया था। इससे योगेश बेहद खफा था।


योगेश ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उसने सिकंदरा के रहने वाले अपने ममेरे भाई विजय और शास्त्रीपुरम के आकाश की मदद ली। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि विजय बाइक चला रहा था। योगेश पीछे बैठा था।


दूसरी बाइक पर आकाश साथ में चल रहा था। 18 दिसंबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद जब संजलि साइकिल से घर जा रही थी, तो रास्ते में योगेश ने उसे रोक लिया। योगेश ने उस पर पेट्रोल डाला और लाइटर से आग लगा दी थी।

19 दिसंबर को हुई मौत

संजलि लालऊ गांव की थी। वो गांव के मजरे नौमील स्थित एसी इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा थी। 18 दिसंबर की दोपहर छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। घर से 500 मीटर पहले बाइक सवार युवकों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।


उसने 19 दिसंबर की रात को दिल्ली के सफदरजंग में दम तोड़ दिया था। 20 दिसंबर की सुबह उसके तहेरे भाई योगेश ने लालऊ में घर में ही जहर खा लिया था। उसकी अस्पताल में थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई थी।

Comments


bottom of page