top of page
© Copyright

स्लग बहराइच थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत राजी चौराहा के वंश पुरवा के पास का मामला है जहां पर हत्यार

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

स्लग बहराइच थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत राजी चौराहा के वंश पुरवा के पास का मामला है जहां पर हत्यारों ने मिलकर बड़ी ही बेरहमी से एक युवक की हत्या कर दी मृतक सिंघिया गांव का




रहने वाला था कल रात्रि में मृतक अपने घर से 10:30 अपने मित्र के साथ निकला था लेकिन दोबारा वापस नहीं आया मृतक के परिजन लगातार मृतक के नंबर पर फोन करते रहे लेकिन फोन से कोई जवाब नहीं मिला रात बीती गई और सुबह हो गई घर वालों का बुरा हाल था तभी भोर के समय सूचना मिली की




एक युवक जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़ा है जब यह खबर मृतक के परिवार जन को मिली तो वह तुरंत दौड़े दौड़े मृतक के पास पहुंचे पहुंच कर देखा तो परिवारजनों के पैर के नीचे से जमीन सिसक गई परिवार जनों ने मृतक की पहचान मजहर उर्फ राजू के रूप में की जो उन्हीं के घर का लड़का था मृतक के पास




जाकर देखा तो नाक से खून बह रहा था हाथ पैर उसके तोड़ दिए गए थे मृतक का फोन जब चेक किया गया तो उस पर एक ही नंबर से कई बार बात की जा चुकी थी लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो पाई ना ही कोई सुराग हाथ लगा मृतक के परिवार जनों ने एप्लीकेशन के माध्यम से 302 का मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम की मांग की है लेकिन




क्या थाना हरदी क्षेत्र दहशतगर्दी हत्यारों का अड्डा बन गया है आए दिन हत्याएं होती ही रहती हैं जबकि देखा जाए तो या बहुत ही शर्मनाक है पुलिस इतने के बावजूद भी चुपचाप बैठी तमाशा देख रही है अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा लेकिन यह दर्दनाक हादसा जरूर यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बहुत ही बुलंद है उन्हें खाकी से भय नहीं लगता है



*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*

37 views0 comments

Comments


bottom of page